Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeहत्या के प्रयास के मामले में कोर्ट ने शादियाबाद क्षेत्र के चार...

हत्या के प्रयास के मामले में कोर्ट ने शादियाबाद क्षेत्र के चार आरोपियों को सुनाई 10 वर्ष की सजा,

गाजीपुर – हत्या के प्रयास के मामले में कोर्ट ने चार आरोपियों को सुनाई 10 वर्ष की सजा, लगाया अर्थदंड गाजीपुर। अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 3 अरविंद मिश्र की अदालत ने शादियाबाद थाना क्षेत्र में हुए हत्या प्रयास के मामले में चार अभियुक्तों को 10-10 वर्ष के सश्रम कर आवास और कुल 15000- 15000 रुपए अर्थ दण्ड की सजा सुनाई है। अर्थ दण्ड की राशि से 75% राशि घायल मुलायम को देने का आदेश अदालत ने दिया है। अभियोजन के अनुसार शादियाबाद थाना क्षेत्र के सराय गोकुल निवासी रामनारायण यादव पुत्र स्वर्गीय शीरू यादव मैं थाने में तहरीर दिया कि गांव के विजई यादव ,रामविलास यादव, लोकनाथ यादव से चकरोड को लेकर विवाद है इसी रंजिश को लेकर 25 मई 2018 की रात्रि 9:00 बजे सभी एक राय होकर रामनिवास के क्वार्टर के सामने अपने सहयोगी अमरजीत सिंह व विशाल सिंह के साथ घेर कर उसके लड़के मुलायम यादव को गाली देने लगे और जब उसके लड़के ने गाली देने से मना किया तो जान से मारने के लिए ललकारे इतने में विशाल सिंह ने तमंचा निकालकर अमरजीतसिंह को दिया अमरजीत सिंह ने उसके लड़के के पीछे से सटाकर जान से मारने की नीयत से गोली मार दिया उसका लड़का लहूलुहान होकर वही गिर पड़ा गोली की आवाज सुनकर उसका लड़का अवधेश और बहुत से लोग आ गए उपरोक्त लोग गाली देते हुए वहां से भाग गए तहरीर के आधार पर थाना शादियाबाद में हत्या प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ विवेचना के दौरान विशाल सिंह नाबालिक होने के कारणउसके विरुद्ध आरोप पत्र किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया और शेष चार अभियुक्तो के विरुद्ध आरोपपत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया विचारण के दौरान अभियोजन की ओरसे 9 गवाहों को पेश किया गया गवाहों ने घटना का समर्थन किया अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव और बचाव पक्ष के अधिवक्ता की तर्कों को सुनने के बाद अदालत में चारों अभियुक्तों को धारा 147 148 307 /149 भादवि के अंतर्गत दोषी पाते हुए उपरोक्त सजा सुनाई है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button