गाज़ीपुर – जंगीपुर थाना क्षेत्र के पहेतिया गांव में बेसो नदी के पास स्थित कब्रिस्तान के समीप अवैध तरीके से मिट्टी खनन किए जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, कुछ लोग नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम मिट्टी की खुदाई कर रहे हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक स्थानीय निवासी ने बताया कि किसानों को बहला-फुसलाकर उनकी जमीन से बेहद कम कीमत पर मिट्टी खरीदी जा रही है। इसके बाद उसी मिट्टी को एक टाली 500 रुपये के हिसाब से बेचा जा रहा है, जिससे संबंधित लोग मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि नदी और आसपास के क्षेत्र में कटाव का खतरा भी बढ़ गया है। इस संबंध में जंगीपुर थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि उन्हें खनन की सूचना मिली है और पुलिस टीम मौके पर जाकर मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।














