
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के ‘दुर्गंध’ वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने करारा जवाब दिया है। केशव मौर्य ने कहा कि “अगर ग्वाल के बेटे को गाय के गोबर से दुर्गंध आने लगे, तो समझ लीजिए कि वह अपनी जड़ों और समाज से पूरी तरह कट चुका है।” उन्होंने मुंशी प्रेमचंद के हवाले से तंज कसते हुए कहा कि “जिस किसान के बेटे को गोबर से दुर्गंध आने लगे, उसके लिए अकाल निश्चित है। अखिलेश यादव को भी गोबर से दुर्गंध आ रही है, इसलिए उनकी पार्टी का राजनीतिक ‘अकाल’ तय है।”
क्या कहा था अखिलेश यादव ने?
अखिलेश यादव ने बुधवार को कन्नौज में एक जनसभा के दौरान कहा था —
“बीजेपी के लोगों को दुर्गंध पसंद है, इसलिए वे गौशाला बना रहे हैं। हम सुगंध पसंद कर रहे थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। हम कन्नौज से भाईचारे की सुगंध दे रहे थे, लेकिन बीजेपी के पास नफरत की दुर्गंध है।”
उनके इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई।
बीजेपी ने किया तीखा हमला
अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा —
“समाजवादी पार्टी अब ‘समाप्तवादी पार्टी’ बनने की कगार पर है। जिसने गाय, गोबर और गंगा जैसी जड़ों से नाता तोड़ लिया, उसका राजनीति में टिकना मुश्किल है।”
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा —
“अखिलेश यादव कहते हैं कि बीजेपी को दुर्गंध पसंद है क्योंकि हम गौशाला बनवाते हैं और वे इत्र बनाते हैं। वहीं कांग्रेस के विधायक साधु-संतों को सांड बता रहे हैं। सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति पर हमला करना इनकी आदत बन गई है। देश इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।”
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने भी समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा —
“एसपी अब ‘समर्पितवादी पार्टी’ बन गई है, जो वोटबैंक की राजनीति के लिए सनातन संस्कृति का अपमान कर रही है। महात्मा गांधी भी गायों की रक्षा के पक्ष में थे, क्या वो भी गलत थे? अखिलेश यादव को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।”
सियासी सन्देश स्पष्ट
अखिलेश यादव के बयान ने उत्तर प्रदेश की सियासत में नई बहस छेड़ दी है —
“क्या गाय, गोबर और गौशाला को ‘दुर्गंध’ कहना किसानों और सनातन संस्कृति का अपमान है?”
बीजेपी ने इसे हिंदू आस्थाओं पर हमला बताया है, जबकि समाजवादी पार्टी अपने बयान को विकास मॉडल के अंतर के रूप में पेश कर रही है।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।