
गाजीपुर – नोनहरा थाना क्षेत्र के चटाइपारा गांव में सोमवार देर रात पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने दर्दनाक रूप ले लिया। आरोप है कि गुस्से में पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस घटना में महिला 40 प्रतिशत तक झुलस गई, जिसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना का विवरण:
चटाइपारा गांव निवासी गोलू राम अपनी पत्नी सरिता (35) के साथ सोमवार रात घर में मौजूद था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि रात करीब डेढ़ बजे गोलू राम घर से बाहर निकला और अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर पत्नी सरिता पर छिड़क दिया और आग लगा दी।
आग लगते ही मची चीख-पुकार
आग लगते ही सरिता की चीखें गूंज उठीं। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पानी डालकर किसी तरह आग को बुझाया। गंभीर रूप से झुलसी सरिता को स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पीड़िता के पिता ने दर्ज कराई शिकायत
घटना की सूचना मिलते ही सरिता के पिता दिनेश्वर राम नोनहरा थाने पहुंचे और अपने दामाद गोलू राम, उसके भाई अच्छे राम और उसकी मां साही देवी के खिलाफ तहरीर दी। पीड़िता का आरोप है कि इस घटना में उसके पति के अलावा सास और देवर की भी संलिप्तता है।
पुलिस की कार्रवाई
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। नोनहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
महिला की हालत गंभीर
डॉक्टरों के अनुसार, सरिता 40 प्रतिशत तक झुलस गई है, और उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।