दादरी (गौतमबुद्ध नगर) – दादरी विधानसभा क्षेत्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया। ग्राम जारचा में लंबे समय से चली आ रही उच्च शिक्षा संस्थान की मांग आखिरकार पूरी हो गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने लगभग 19 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय डिग्री कॉलेज को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
भव्य कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब
इस शुभ अवसर पर रामलीला ग्राउंड, देवी मंदिर परिसर, ग्राम जारचा में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। भारी संख्या में मौजूद क्षेत्रवासियों ने अपार उत्साह और हर्ष व्यक्त करते हुए दादरी विधायक तेजपाल नागर जी का अभिनंदन किया और उनके अथक प्रयासों व दूरदर्शी नेतृत्व के लिए आभार प्रकट किया।
शिक्षा का नया द्वार
यह डिग्री कॉलेज दादरी ही नहीं, आसपास के हजारों विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा का नया द्वार खोलेगा। अब युवाओं को दिल्ली, अलीगढ़, मेरठ या अन्य दूरस्थ स्थानों का रुख नहीं करना पड़ेगा। इससे विद्यार्थियों और उनके परिवारों का समय, धन और संसाधन बचेंगे तथा शिक्षा का स्तर और भी ऊँचा उठेगा।
बेटियों को मिलेगा बड़ा लाभ
स्थानीय स्तर पर कॉलेज की स्थापना से विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को उच्च शिक्षा का अवसर घर के पास ही उपलब्ध होगा। इससे न केवल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा बल्कि महिला सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा।
विधायक को मिला आशीर्वाद और समर्थन
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय जनता ने कहा कि यह पहल क्षेत्र के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और शैक्षिक प्रगति के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष धीर राणा, एच.के. शर्मा, मनोज सिसोदिया, प्रधान सुमन देवी, विमल पुंडीर, नरेंद्र प्रधान, पवन बंसल, अशोक बीडीसी, हरज्ञान सिंह, मख्न सिंह, सुरेंद्र प्रधान, विचित्र तोमर, पप्पू प्रधान, सतीश, सतीश नागर, कन्हैया शर्मा, कासीम, संजीव भाटी, अंकुश सिसोदिया, विनोद शर्मा, नरेश खटाना सहित सैकड़ों गणमान्य लोग और ग्रामीण उपस्थित रहे।
क्षेत्र की ओर से आभार
समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से विधायक श्री तेजपाल नागर जी को हार्दिक धन्यवाद, शुभकामनाएँ एवं अभिनंदन प्रेषित किया गया।