Saturday, August 9, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर में फोरलेन हाईवे पर बड़ा हादसा, बाइक सवार गंभीर रूप से...

गाजीपुर में फोरलेन हाईवे पर बड़ा हादसा, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

गाजीपुर – सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव के पास वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार और पल्सर बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, चक सफिया निवासी सचिन राम (24) और रुहीपुर निवासी छोटू भारती (18) पल्सर बाइक से बिरनो की ओर से आ रहे थे। जैसे ही वे नसीरपुर के पास फोरलेन हाइवे पर बने कट से मुड़ने लगे, तभी वाराणसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवारों को बचाने की कोशिश में फॉर्च्यूनर सड़क से करीब 10-15 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी।हादसे में दोनों युवक घायल हो गए, जिनमें सचिन की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने फॉर्च्यूनर को गड्ढे से निकलवाया और सड़क पर यातायात बहाल कराया।समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष दिनेश यादव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इसी स्थान पर तीन दिन पूर्व एक अन्य हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने प्रशासन से इस खतरनाक कट पर उचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button