Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeInternationalव्हाइट हाउस में ट्रंप-जेलेंस्की की गर्मागर्म बहस, समझौते पर नहीं बनी बात

व्हाइट हाउस में ट्रंप-जेलेंस्की की गर्मागर्म बहस, समझौते पर नहीं बनी बात

वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के भीतर उस वक्त माहौल गर्म हो गया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि जेलेंस्की ने ट्रंप के समझौते के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया और बैठक बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गए। इस घटनाक्रम के बाद दोनों देशों के रिश्तों को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

अमेरिका को जेलेंस्की का धन्यवाद, लेकिन शांति समझौते पर असहमति

हालांकि, बैठक के बाद जेलेंस्की ने अमेरिका का आभार जताया और कहा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप, कांग्रेस और अमेरिकी नागरिकों का धन्यवाद करता हूं। यूक्रेन को न्यायसंगत और स्थायी शांति की जरूरत है और हम उसी के लिए प्रयासरत हैं।” करीब 45 मिनट चली इस बातचीत में शांति बहाल करने के मुद्दे पर कोई सहमति नहीं बन सकी।

https://twitter.com/pardaphaas/status/1895674360691900595

ट्रंप बोले- जेलेंस्की तीसरे विश्वयुद्ध का जुआ खेल रहे

गंभीर बहस के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “जेलेंस्की तीसरे विश्वयुद्ध का जुआ खेल रहे हैं। यूक्रेन अमेरिका के बिना कुछ भी नहीं है। हमने 350 अरब डॉलर की मदद दी, हथियार दिए, लेकिन वे समझौते को तैयार नहीं हैं। इतनी नफरत के बीच शांति संभव नहीं।” ट्रंप ने यह भी साफ किया कि जब तक जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं होते, अमेरिका उनके साथ किसी भी तरह का नया समझौता नहीं करेगा।

‘मैं जुआ नहीं खेल रहा, पुतिन को रोकना जरूरी’- जेलेंस्की

ट्रंप के इस बयान पर जेलेंस्की भड़क उठे। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, “मैं कोई जुआ नहीं खेल रहा, बल्कि जंग को लेकर गंभीर हूं। आप पुतिन की भाषा बोल रहे हैं। रूस ने 25 बार सीजफायर तोड़ा, हमारे नागरिकों को मारा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।” जेलेंस्की ने मांग की कि पुतिन को भी युद्ध के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए और उस पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाएं।

https://twitter.com/ZelenskyyUa/status/1895555315716014324

ट्रंप का दो टूक जवाब- “यूक्रेन की स्थिति कमजोर, अब हमें और इंतजार नहीं”

बहस के अंत में ट्रंप ने साफ लहजे में कहा, “यूक्रेन अच्छी स्थिति में नहीं है। ऐसे हालात में आगे काम करना बेहद मुश्किल होगा।” उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका अब यूक्रेन को दिए जा रहे असीमित समर्थन पर पुनर्विचार कर सकता है।

व्हाइट हाउस में हुई इस गरमागरम बहस के बाद वैश्विक स्तर पर इस टकराव के प्रभावों पर चर्चा शुरू हो गई है। क्या अमेरिका-यूक्रेन के रिश्तों में खटास आएगी? क्या शांति समझौते का कोई रास्ता निकलेगा या यह विवाद और गहराएगा? आने वाले दिनों में इस पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button