गाजीपुर – जंगीपुर थाना क्षेत्र के हंसराजपुर बाजार के नवपुरा मोड़ पर मंगलवार देर शाम शुभम आभूषण केंद्र में हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश चांदी का सामान लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जंगीपुर और बिरनो थाने की संयुक्त टीम बनाकर जांच शुरू की।बुधवार सुबह मदारपुर मोड़ पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध बिना हेलमेट आते दिखे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे भागने लगे। सूचना पर बिरनो पुलिस को अलर्ट किया गया। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर देसी तमंचे से फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी और एक बदमाश भाग निकला।गिरफ्तार बदमाशों की पहचान राजा चौहान (निवासी छापरी, थाना दुल्लहपुर, गाजीपुर) और शिवम चौहान उर्फ परमहंस (निवासी चैनपुर, थाना रानीपुर, मऊ) के रूप में हुई है। राजा पर 12 और शिवम पर 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनके पास से दो तमंचे, चार कारतूस (दो जिंदा, दो खोखा), एक मोटरसाइकिल और लूटी गई 415 ग्राम चांदी बरामद हुई है।थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि लूट की घटना में शामिल आरोपियों को मुठभेड़ में पकड़कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। फरार तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।