Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeशिलापट्ट तोड़े जाने से जनता में आक्रोश, विकास कार्य पर गरमाई राजनीति

शिलापट्ट तोड़े जाने से जनता में आक्रोश, विकास कार्य पर गरमाई राजनीति


मरदह (गाजीपुर)। ग्राम पंचायत नरवर में हाल ही में संपन्न हुए विकास कार्य के शिलापट्ट को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़े जाने से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। यह कार्य क्षेत्र पंचायत मरदह द्वारा राज्य वित्त योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में नहर से पीएमजीएसवाई रोड तक 250 मीटर मिट्टी खड़ंजा निर्माण (लागत ₹5.30 लाख) के तहत कराया गया था।

शुक्रवार रात अराजकतत्वों ने लोकार्पण के लिए लगे शिलापट्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया और उसके टुकड़ों को फेंक दिया। अगले दिन वीडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चा का विषय बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही कार्यदायी संस्था, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इस कृत्य की कड़ी निंदा की।

शिलापट्ट पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, ब्लॉक प्रमुख सीता सिंह, खंड विकास अधिकारी कौस्तुभ मणि त्रिपाठी, क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेश यादव सहित कई जनप्रतिनिधियों के नाम अंकित थे। इसी को लेकर भाजपा और सपा के बीच राजनीति तेज हो गई है।

स्थानीय लोगों – ढुक्कू राजभर, सुनील राजभर, छोटेलाल यादव आदि ने कहा कि दशकों बाद इस मार्ग पर पहली बार खड़ंजा निर्माण हुआ है, जिससे नरवर, पीपनार, कोड़री, कंचनपुर, लहुरापुरा, वैदवली, घुरहा बंदा व धनेशपुर समेत दर्जनों गांवों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व समाज में नफरत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।

ब्लॉक प्रमुख सीता सिंह ने इसे विकास कार्यों के निशान मिटाने की साजिश बताते हुए कहा कि जनता ऐसे शरारती तत्वों को पहचानती है। यह कुंठित मानसिकता का प्रतीक है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button