गाजीपुर। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नंदगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा क्षेत्र में की जा रही चेकिंग और रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर की गई।नंदगंज थाना क्षेत्र के पिपरही तिराहे से गिरफ्तार अभियुक्तों में संदीप बलवंत पुत्र संजय बिंद, चंदन राजभर पुत्र जयमूरत राजभर, दोनों निवासी ग्राम पिपरही थाना नंदगंज, तथा दो बाल अपचारी शामिल हैं। इनके पास से एक हीरो एचएफ डीलक्स (लाल-काला रंग) और एक हीरो स्प्लेंडर प्रो (हरा-सफेद-काला रंग) बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं, जिनके चेचिस नंबर से चोरी की पुष्टि हुई।इसके अतिरिक्त अभियुक्त संदीप बलवंत के पास से एक देशी तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बरामद मोटरसाइकिल में से एक के संबंध में वादी अहमद अली ने 3 जून को थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव व लालता प्रसाद यादव अपने हमराहियों के साथ शामिल रहे।