गाजीपुर – थाना रामपुर माँझा पुलिस ने मु.अ.सं. 086/2025 धारा 309(4), 317(2) व 61 (क)(ख) बीएनएस के तहत दर्ज मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक मोतीलाल व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर चकेरी बुढ़उ बाबा मंदिर के पास से रोहित चौधरी (22) व ओमकार प्रजापति (23) को पकड़ा। आरोपियों पर थाना स्थानीय में गंभीर धाराओं में केस दर्ज था। पुलिस ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है।














