गाजीपुर। थाना मुहम्मदाबाद पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार 19 अक्टूबर 2025 को तीन गोतस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पाँच गोवंश (दो गाय व तीन बछड़े) बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि यह गोवंश बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल वध के लिए ले जाए जा रहे थे। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद एवं उनकी पुलिस टीम ने कठउत गांव के पास मेन रोड पर की।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान चौथी राम पुत्र स्व. जगदीश, आनन्द कुमार पुत्र धीरज राम (दोनों निवासी ग्राम इग्लिसपुर, थाना नोनहरा, जनपद गाजीपुर) तथा गुफरान अली पुत्र हामिद हाश्मी निवासी सावट थाना दुर्गावती, जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार के रूप में हुई है। वहीं एक अन्य आरोपी सैफ पुत्र अख्तर निवासी नोनहरा मौके से फरार हो गया।पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे मुमताज निवासी नोनहरा के साथ मिलकर गोवंश को गौसपुर ले जाते हैं और नाव के माध्यम से बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल में ऊँचे दामों पर बेचते हैं। पुलिस ने इस संबंध में थाना मुहम्मदाबाद में मुकदमा संख्या 324/2025 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।