
गाजीपुर – अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरेसर थाना अध्यक्ष और करीमुद्दीनपुर प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ शिउरी अमहट थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान असावर की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखा। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन वह बलिया की ओर भागने लगा।
पुलिस ने उसका पीछा किया, जिससे तिराहीपुर सिधागर घाट मुबारकपुर जुगनू गांव के पास बाइक फिसलने से वह गिर गया। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उसने अवैध पिस्टल से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राजू यादव (22 वर्ष) पुत्र कमला यादव, निवासी ग्राम अमहट, थाना बरेसर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई। वह पहले से ही थाना बरेसर में दर्ज विभिन्न गंभीर धाराओं में वांछित था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।