
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष और केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने आडिटोरियम सभागार में प्रेसवार्ता कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में देश में शीर्ष स्थान पर है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सबसे अधिक आवास निर्माण किए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और उज्ज्वला योजना के तहत यूपी को देश में पहला स्थान मिला है।
इसके अलावा, गन्ना, खाद्यान्न, आम, दुग्ध और आलू उत्पादन में यूपी पहले स्थान पर है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भी राज्य ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दीपोत्सव 2024 में 25 लाख से अधिक दीप जलाकर अयोध्या ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया।
इस अवसर पर विधायक जखनियां बेदी राम, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।