गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के चांदपुर टोल प्लाजा के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार सुबह करीब 8:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सुल्तानपुर से लकड़ी लादकर बिहार जा रहे ट्रक (UP44 AT1733) को पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में ट्रक चालक शिवसागर यादव और खलासी प्रशांत यादव, दोनों निवासी जनपद अमेठी, गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।मौके पर पहुंची यूपीडा की सहायता टीम ने तुरंत घायलों को ट्रक के केबिन से बाहर निकाला और एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद भेजवाया।यूपीडा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी भरत यादव ने बताया कि घायलों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेसवे से हटाकर किनारे कर दिया गया है। हादसे के कारण कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा।