गाजीपुर। जनपद में कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) एवं वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) ने पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर पुलिस लाइन में सलामी गारद द्वारा उनका स्वागत किया गया और पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।सैनिक सम्मेलन में अधिकारीगण ने उपस्थित पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस लाइन परिसर स्थित आरटीसी/जेटीसी बैरक, क्लासरूम आदि का निरीक्षण भी किया गया। ADG ने निर्देश दिया कि प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों के लिए स्वच्छता, आवास, पेयजल और चिकित्सा सुविधाओं की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।बाद में, पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें जिले के समस्त पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी और शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। ADG व DIG ने निर्देशित किया कि थाना स्तर पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए तथा आईजीआरएस और जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों की प्रतिदिन समीक्षा की जाए।अधिकारियों ने सभी थानों को निर्देशित किया कि त्योहारों व संवेदनशील अवसरों पर छोटी से छोटी घटनाओं को गंभीरता से लें और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस दौरान जनपद में AI-SPS (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस – स्मार्ट पुलिसिंग सिस्टम) का प्रदर्शन भी किया गया, जिससे पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास किया जा रहा है।इस अवसर पर ADG व DIG ने कोतवाली सदर समेत जनपद के सभी थानों के ई-मालखाना का उद्घाटन किया। साथ ही कोतवाली थाने के नवनिर्मित कार्यालय का लोकार्पण और बीट कर्मियों को BPO किट वितरित की गई, जिसमें ड्यूटी के दौरान आवश्यक वस्तुएं जैसे डायरी, पेन, मास्क, ग्लव्स, टॉर्च, प्राथमिक चिकित्सा उपकरण, रेनकोट आदि शामिल थे।अधिकारियों ने थाना परिसर, मेस, स्टोररूम और शस्त्रागार का निरीक्षण भी किया और सुधार के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य पारदर्शिता के साथ प्रभावशाली पुलिसिंग सुनिश्चित करना और नागरिकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करना रहा।