Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKING"हृदय रोग में लाभकारी अर्जुन की छाल पर आधारित शोध कार्य मूल्यांकन...

“हृदय रोग में लाभकारी अर्जुन की छाल पर आधारित शोध कार्य मूल्यांकन हेतु पूर्वांचल विश्वविद्यालय को प्रेषित”


गाजीपुर – जमानियां स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में एक महत्वपूर्ण शोध कार्य संपन्न हुआ है। विभागाध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार के निर्देशन में शोधार्थी अतुल कुमार सिंह ने “Extraction of Phytochemicals from Medicinal Plant and Comparative Study of Biological Activities in Extract from Different Solvents” विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण कर बुधवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर को मूल्यांकन हेतु अग्रसारित किया।

प्रो. अरुण कुमार ने जानकारी दी कि यह शोध आयुर्वेद में प्रसिद्ध औषधीय पौधे अर्जुन की छाल पर केंद्रित है, जो विशेष रूप से हृदय रोगों के उपचार में उपयोगी मानी जाती है। शोध का निष्कर्ष है कि अर्जुन की छाल में गैलिक एसिड पाया गया है, जो शरीर में रक्त कोशिकाओं में जमे कोलेस्ट्रॉल को समाप्त करने में सक्षम है। यह तत्व हृदय स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी माना जाता है।

इस शोध में विभिन्न सॉल्वेंट्स (घोलकों) से प्राप्त अर्क की जैविक गतिविधियों की तुलना की गई है, जिससे यह ज्ञात हुआ कि किस माध्यम में औषधीय तत्वों की उपलब्धता अधिक प्रभावी होती है। यह शोध कार्य लगभग पाँच वर्षों की मेहनत का परिणाम है।

शोधार्थी अतुल कुमार सिंह जौनपुर जनपद के मूल निवासी हैं। उन्होंने शोध केंद्र के रूप में हिंदू पीजी कॉलेज, जमानियां को चुना। मूल्यांकन हेतु उनका शोध कार्य विश्वविद्यालय के नियमानुसार प्रेषित किया गया है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठतम आचार्य एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार सिंह, भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. महेंद्र कुमार, सहायक मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, बलिराम सिंह आदि की उपस्थिति रही।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह ने शोधार्थी को उनके उज्ज्वल भविष्य एवं सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी व हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अभिषेक तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button