Thursday, July 31, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर में वार्ड निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था और जल आपूर्ति में...

गाजीपुर में वार्ड निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था और जल आपूर्ति में पाई गई खामियां

गाजीपुर – उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार पाठक ने आज गाजीपुर नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद गाजीपुर के वार्ड नंबर 2 का निरीक्षण किया गया, जहां अधिशासी अधिकारी एवं सफाई निरीक्षक भी मौके पर उपस्थित रहे।जांच के दौरान यह पाया गया कि नालियों की सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं है। वार्ड में 8 सफाई कर्मचारी तैनात हैं, लेकिन मौके पर केवल 7 ही मौजूद थे। बताया गया कि एक कर्मचारी लगभग एक माह से ड्यूटी पर नहीं आ रहा है। उप जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अनुपस्थित कर्मचारी के स्थान पर तुरंत अन्य सफाई कर्मचारी की तैनाती की जाए।ठाकुरवाड़ी क्षेत्र के निवासियों ने शिकायत की कि वहां पानी टंकी से आपूर्ति तो होती है, लेकिन मात्रा कम रहती है। इस पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पानी की आपूर्ति समय पर और पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाए।वार्ड में डूडा द्वारा निर्मित एक सामुदायिक शौचालय नगर पालिका को सुपुर्द किया गया है, जिसमें साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं पाई गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां समरसेबुल न होने से पानी की समस्या बनी रहती है। इस पर अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल साफ-सफाई कराई जाए और समरसेबुल लगवाने हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाए।इसके अतिरिक्त एक पुराना सामुदायिक शौचालय भी वार्ड-02 में स्थित है जो जर्जर अवस्था में है। उसे या तो मरम्मत कर ठीक किया जाए अथवा वहां नया शौचालय निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा जाए।निरीक्षण में यह भी सामने आया कि डूडा द्वारा निर्मित एक पंचायत भवन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया गया कि भवन को नगर पालिका की सुपुर्दगी में लेकर अतिक्रमण हटाया जाए।कुछ स्थानों पर कूड़ा उठान की समस्या भी पाई गई। इस पर उप जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नियमित रूप से कूड़ा उठान कराया जाए तथा बरसात के मौसम में संभावित संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नगर पालिका क्षेत्र में समुचित रूप से साफ-सफाई कराई जाए।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button