Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGउत्तर प्रदेश में बिजली संकट को लेकर आम आदमी पार्टी का जोरदार...

उत्तर प्रदेश में बिजली संकट को लेकर आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन

गाजीपुर – उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था की बदहाली के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सरजू पांडे पार्क में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री विवेक राय, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र यादव सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।प्रदर्शन के दौरान श्री विवेक राय और नागेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश में बिजली की हालत बेहद खराब हो चुकी है। जनता बिजली कटौती से परेशान है और उनकी पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार प्रदेश को एक बार फिर लालटेन युग की ओर ले जा रही है।जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद और जिला महासचिव गोपाल वर्मा ने कहा कि सरकार का बिजली विभाग पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है और विभाग पूरी तरह से मनमानी कर रहा है। सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है, जिससे आम आदमी पर बोझ बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है।जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा और पार्टी नेता वाजिद खान ने बताया कि यूपी में बिजली कटौती एक गंभीर समस्या बन चुकी है, लेकिन सरकार समाधान की बजाय बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर आम जनता पर अतिरिक्त भार डाल रही है।अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सलमान सईद और समाजसेवी राजेंद्र कुमार गाजी ने कहा कि सरकार ने बिजली बिल वसूली का ठेका निजी कंपनियों को दे दिया है, जिससे लोगों पर फर्जी बिजली बिलों का भार बढ़ गया है। यह सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार का सीधा प्रमाण है।प्रदर्शन में श्री विवेक राय, जावेद अहमद, नागेंद्र शर्मा, नागेंद्र यादव, दिनेश कुमार यादव, राजेंद्र कुमार गाजी, एडवोकेट अरुण सिंह, वाजिद खान, गोपाल वर्मा, विपुल विश्वकर्मा, दिनेश राम, पप्पू अंसारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button