गाजीपुर – सैदपुर क्षेत्र के इटहां गांव में मंगलवार रात 28 वर्षीय चंदन की टेबल फैन में करंट लगने से मौत हो गई। वह बरामदे में सो रहा था और गर्मी लगने पर पंखा अपनी ओर घुमाया, तभी करंट की चपेट में आ गया। परिजनों को घटना का पता करीब 20 मिनट बाद चला। उसे सैदपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक माह पहले ही चंदन की शादी हुई थी। पत्नी दीपा और मां सुभावती का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बुधवार को अंतिम संस्कार की तैयारी हुई।