गाजीपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित महत्वाकांक्षी योजनाओं और मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सीएम डैशबोर्ड ‘दर्पण’ पर दर्ज प्रगति की समीक्षा को लेकर की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का शीघ्र सत्यापन कर पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को विशेष कैंप लगाकर सरकारी कर्मचारियों के फैमिली पहचान पत्र बनवाने के निर्देश भी दिए।सभी विभागों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे अपनी विभागीय प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक माह की 25 तारीख तक पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें। साथ ही, सेतु निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी समस्या की जानकारी तत्काल उन्हें दी जाए।बैठक में विद्युत, पशुपालन, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजनाएं (ग्रामीण एवं शहरी), पर्यटन, लोक निर्माण, सड़क व सेतु निर्माण, पंचायती राज, शादी अनुदान योजना, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, निराश्रित गोवंश संरक्षण, पारिवारिक लाभ योजना, श्रम व सेवायोजन विभाग की योजनाओं की भी गहन समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी विभागीय अधिकारी अपनी योजनाओं की समयबद्ध समीक्षा करें और निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करें। उन्होंने कहा कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक शीघ्र पहुंचाया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रह सके।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, सीएमओ डॉ. एस.के. पांडेय, परियोजना निदेशक राजेश यादव समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।