Thursday, July 31, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGउदघाटन मैच में बंतरा ने सहादतपुर को हराया

उदघाटन मैच में बंतरा ने सहादतपुर को हराया

oplus_262144

गाजीपुर। शहाबुद्दीनपुर रुक्कापुर भड़सर में डॉ. भीमराव अंबेडकर हैंडरम क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नाइट क्लब के तत्वावधान में धूमधाम से किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डॉ. वीरेंद्र यादव (विधायक, जंगीपुर) ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. जितेंद्र भारती (महासचिव, समाजवादी पार्टी गाजीपुर) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र कुमार (मास्टर साहब), रुक्कापुर द्वारा किया गया।

oplus_0

उद्घाटन मैच बंतरा और सहादतपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सहादतपुर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाए। जवाब में बंतरा की टीम ने लक्ष्य को 4 ओवर की दूसरी गेंद पर 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच जीत लिया।

प्रतियोगिता में क्षेत्रीय युवाओं में उत्साह देखने को मिला। आयोजन स्थल पर भारी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही। इस मौके पर रामकिशुन राजभर, सुभाष यादव गुड्डू, अखिलेश कुमार मिंटू, आदित्य रमेश कुमार, विजय कुमार, उपेंद्र, गुलाब चंद्र गुप्ता, अशोक महाराज, श्रवण कुमार, सूर्यदेव प्रसाद, रामाशीष, पप्पू मास्टर, मार्कण्डेय, कल्पनाथ यादव, आकाश कुमार, अमित कुमार, प्रकाश कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से अंबेडकर जयंती को खेल और सामाजिक समरसता के साथ मनाया गया, जिससे युवा वर्ग में नई ऊर्जा और भाईचारे का संदेश प्रसारित हुआ।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button