Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGपुरानी रंजिश में चाचा-भतीजे पर फायरिंग, भतीजे की हालत गंभीर

पुरानी रंजिश में चाचा-भतीजे पर फायरिंग, भतीजे की हालत गंभीर

गाजीपुर – खानपुर थाना क्षेत्र के कूढ़ालंबी गांव में सोमवार को पुरानी रंजिश को लेकर चाचा-भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया गया। त्रिवेणी सिंह (55) और उनके भतीजे विश्वजीत सिंह उर्फ राजन (30) गांव की चट्टी पर स्थित एक नाई की दुकान पर बाल कटवा रहे थे। तभी चार युवक बाहर इकट्ठा हो गए और उन पर नजर रखने लगे। संदेह होने पर दोनों दुकान से बाहर निकले ही थे कि युवकों ने उन पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।गोलीबारी में त्रिवेणी सिंह के हाथ में एक गोली लगी, जबकि विश्वजीत को तीन गोलियां लगीं। एक गोली कंधे को छूते हुए निकल गई, दूसरी पीठ में लगी और बाहर निकल गई, जबकि तीसरी गोली कंधे पर लगी। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े, जिससे हमलावर भाग निकले।त्रिवेणी सिंह का प्राथमिक उपचार खानपुर पीएचसी पर कराया गया। गंभीर रूप से घायल विश्वजीत को सैदपुर सीएचसी से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज जारी है।इस हमले को 11 वर्ष पुरानी रंजिश से जोड़ा जा रहा है, जब क्रिकेट मैच के दौरान हुई मारपीट में मनीष यादव की मौत हो गई थी। आरोप है कि मनीष के भाई अविनाश उर्फ गोलू ने दोस्तों के साथ मिलकर बदला लेने के इरादे से यह हमला किया।पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button