गाजीपुर – सैदपुर थाना क्षेत्र के टोडरपुर गांव में मंगलवार दोपहर एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। लीलावती यादव के मकान में रह रहे दामाद दिनेश यादव उर्फ बबलू और बेटे रामबाबू यादव के बीच विवाद हुआ। विवाद का कारण मकान में एक साथ रहने को लेकर हुआ आपसी तनाव था।कहासुनी बढ़ने पर दिनेश यादव ने अपने साथियों को फोन करके बुला लिया। आरोप है कि साथियों के पहुंचते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान रामबाबू यादव (32) के पेट में गोली लग गई, जो शरीर के अंदर फंसी हुई बताई जा रही है। वहीं, विवाद में बीचबचाव करने आए पड़ोसी पीयूष यादव (26) के हाथ में भी गोली लग गई।घटना के बाद दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रामबाबू को हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। पीयूष का इलाज सैदपुर सीएचसी में चल रहा है।प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। रामबाबू के परिजन उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद एक निजी अस्पताल ले गए हैं। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।