Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGजमानिया में बने महर्षि जमदग्नि का भव्य मंदिर – ब्राह्मण रक्षा दल...

जमानिया में बने महर्षि जमदग्नि का भव्य मंदिर – ब्राह्मण रक्षा दल की मांग

गाजीपुर (जमानिया)। महर्षि जमदग्नि ऋषि की तपोभूमि जमानिया में उनके नाम से भव्य मंदिर निर्माण की मांग को लेकर ब्राह्मण रक्षा दल का प्रतिनिधिमंडल जमानिया नगर पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता से मिला। संगठन के संरक्षक व पूर्व भाजपा प्रत्याशी बालकृष्ण त्रिवेदी के निर्देश पर यह पहल की गई।प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि महर्षि जमदग्नि, जो भगवान परशुराम के पिता और सनातन संस्कृति के महान ऋषि माने जाते हैं, उनके नाम पर एक भव्य मंदिर बनाया जाए। इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए मंदिर निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और त्वरित रूप से भूमि का स्थलीय निरीक्षण भी कराया।अध्यक्ष ने कहा कि महर्षि जमदग्नि की तपोभूमि होने के नाते जमानिया और गाजीपुर की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक पहचान है। मंदिर बनने से ना केवल स्थानीय लोगों में आस्था बढ़ेगी बल्कि बाहरी पर्यटकों का भी आकर्षण बढ़ेगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और नगर की आर्थिक स्थिति भी सशक्त होगी।इस अवसर पर ब्राह्मण रक्षा दल के संयोजक प्रेम शंकर मिश्र ने नगर अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में राकेश तिवारी (गोपीनाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर), डॉ. पियूष कांत दुबे, चमचम चौबे, प्रभाशंकर तिवारी (प्रबंधक, हरिशंकर तिवारी महाविद्यालय) सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button