
गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के देवकली अति प्राचीन शिव मंदिर से मंगलवार को भव्य शिव बारात एवं झांकी निकाली गई। शिव बारात देवकली गांव से होकर बस स्टैंड भदौरा, यूनियन बैंक चौराहा, सेवराई तहसील मुख्यालय, रेलवे क्रॉसिंग होते हुए मुख्य बाजार पहुंची।
मुख्य बाजार स्थित शिव मंदिर पर वधू पक्ष की ओर से बारात का स्वागत किया गया और श्रद्धालुओं ने शिव जी की बारात पर फूलों की वर्षा कर माल्यार्पण किया। मंदिर परिसर में शिव विवाह लीला का सजीव मंचन किया गया, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।
शिव तांडव नृत्य ने बांधा समां
देवकली स्थित प्राचीन शिव मंदिर से समिति के सदस्यों द्वारा फीता काटकर और नारियल फोड़कर शिव बारात को रवाना किया गया। इस दौरान डीजे और ढोल-नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालु भक्ति भाव में झूमते नजर आए।

बनारस से आए कलाकारों ने जगह-जगह शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनका प्रदर्शन देख लोग आस्था से नतमस्तक होकर आशीर्वाद लेते रहे।
श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बारात मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कई लोग घरों की छतों से शिव बारात का नजारा कैमरे में कैद करने लगे। लगभग 400 से अधिक श्रद्धालु बारात में नाचते-गाते शामिल हुए।
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सेवराई चौकी इंचार्ज पुष्पेश कुमार दूबे और अन्य पुलिसकर्मी तैनात रहे। शिव, गणेश और ब्रह्मा के रूप धरे कलाकार रथ पर सवार होकर आगे-आगे चल रहे थे, जिन्हें श्रद्धालु आस्था से शीश नवाकर आशीर्वाद ले रहे थे।