Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeNationalधूमधाम से हुआ सरस्वती पूजन, 5 फरवरी को होगा मूर्ति विसर्जन

धूमधाम से हुआ सरस्वती पूजन, 5 फरवरी को होगा मूर्ति विसर्जन

गाजीपुर। मरदह क्षेत्र के नसीरुद्दीनपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां सरस्वती पूजन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हिंदू समाज को एकजुट होने की जरूरत: दुर्गेश श्रीवास्तव

कार्यक्रम में मां सरस्वती की प्रतिमा का पट खोलकर विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि आज हिंदू समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा,
“सनातन को मजबूत करना बेहद जरूरी है, नहीं तो आने वाले समय में अन्य समुदाय इसका गलत फायदा उठा सकते हैं। अगर हम आपसी भेदभाव में उलझे रहे, तो हमारी एकता कमजोर होगी।”

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का हवाला देते हुए कहा कि “बांटोगे तो कटोगे”, जिसका उदाहरण हम बांग्लादेश और पाकिस्तान के इतिहास से ले सकते हैं।

5 फरवरी को होगा मूर्ति विसर्जन

सरस्वती पूजन समिति के व्यवस्थापक प्रथम पांडे ने जानकारी दी कि मूर्ति का विसर्जन 5 फरवरी 2025 को किया जाएगा

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग

इस धार्मिक आयोजन के दौरान मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव, उमाशंकर पांडे, रामविलास पासवान, आकाश पांडेय, पवन उपाध्याय, राज पांडेय, श्रीकांत पांडे, आशा पांडेय, मीरा पांडेय, रिंकू पांडेय, उर्मिला पांडेय, गंगाजली, सुनीता, मीरा, छोटू यादव, अमरनाथ यादव, अमित पांडेय, राकेश, प्रदीप श्रीवास्तव सहित कई श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button