गाजीपुर – मरदह ब्लॉक के ग्राम पंचायत अरखपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से एक भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को अखाड़े से जोड़ने के उद्देश्य से हुए इस आयोजन में जनपद के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों पहलवानों ने भाग लिया।
दंगल का शुभारंभ जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव और मरदह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह मंटू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और पहलवानों से हाथ मिलवाकर किया। इस दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में दर्शक दंगल को देखने के लिए उपस्थित रहे।
प्रमुख मुकाबले:
दंगल में दो प्रमुख मुकाबले हुए, जिनमें पहला मुकाबला बीरबलपुर के सूरज पहलवान और बेद बिहारी के कृष्ण पहलवान के बीच हुआ, जिसमें सूरज पहलवान ने बाजी मारी। वहीं दूसरा मुकाबला सिंगेरा के विनय पहलवान और सिखड़ी के सौरभ पहलवान के बीच हुआ, जिसमें विनय पहलवान विजयी रहे।
विधायक वीरेंद्र यादव ने कहा:
> “कुश्ती हमारी परंपरा और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। आज के युवा मोबाइल और सोशल मीडिया में उलझे हुए हैं। ऐसे आयोजन उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने में सहायक हो सकते हैं। हम हर गांव में इस प्रकार के आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह मंटू ने कहा:
> “यह देखकर खुशी होती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी कुश्ती जैसी परंपरागत विधाएं जीवित हैं। लेकिन चिंता का विषय यह है कि नए युवाओं की रुचि कम होती जा रही है। हमें अखाड़ों को फिर से सक्रिय करना होगा और नई पीढ़ी को इससे जोड़ना होगा।”
कार्यक्रम की व्यवस्था:
दंगल में मंता पहलवान मऊ और रूपनारायण पहलवान ने रेफरी की भूमिका निभाई, जबकि रमेश पहलवान ने शानदार कमेंट्री कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। आयोजन में केशव यादव, संजय यादव, राजू राजभर,हरिलाल प्रधान, पवन सिंह, अमन दुबे सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में पूर्व ग्राम प्रधान प्रभुनाथ राम ने सभी अतिथियों, पहलवानों और दर्शकों का आभार प्रकट किया और कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का काम करते हैं।