
गाजीपुर। शहर के बड़ीबाग इलाके में ब्लैक बैरी शो रूम का भव्य उद्घाटन किया गया। व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश केशरी “गुड्डू जी” ने फीता काटकर शो रूम का शुभारंभ किया। इस मौके पर कंपनी के सीनियर जोनल हेड आदित्य शुक्ला और स्टोर मैनेजर ओम कुशवाहा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि अब गाजीपुर के लोग भी महानगरों की तरह नए फैशन और डिजाइन के कपड़े अपने ही जनपद में खरीद सकेंगे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश केशरी “गुड्डू जी” ने कहा कि यह गाजीपुर के लिए गर्व की बात है कि यहां एक प्रतिष्ठित ब्रांड का शोरूम खुला है। इससे लोगों को फैशनेबल और ब्रांडेड कपड़ों के लिए दूसरे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह व्यापार के क्षेत्र में एक सकारात्मक पहल है और इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
इस अवसर पर व्यापार मंडल की ओर से जिला महामंत्री प्रिंस अग्रवाल, युवा जिला अध्यक्ष सुधीर केसरी, गोपाल जी वर्मा, राजा हुसैन, सुल्तान नाहिद खां, श्याम चौधरी, मुकेश अग्रहरी, लखन श्रीवास्तव, सोनू गुप्ता और मनीष कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने शो रूम का निरीक्षण किया और इसकी भव्यता की सराहना की। उद्घाटन के साथ ही ग्राहकों के लिए विशेष छूट और ऑफर्स की भी घोषणा की गई, जिससे स्थानीय खरीदारों में काफी उत्साह देखा गया।
