Friday, August 8, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का भव्य समापन, शहीदों को श्रद्धांजलि

गाजीपुर: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का भव्य समापन, शहीदों को श्रद्धांजलि

गाजीपुर। जिला प्रशासन एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में शुक्रवार को विकास भवन स्थित ऑडिटोरियम हॉल में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव समापन कार्यक्रम हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक जखनिया बेदी राम, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया।समारोह की शुरुआत स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई देशभक्ति रैली से हुई, जिसमें काकोरी के वीर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नारे लगाए गए। इसके पश्चात ऑडिटोरियम में समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों एवं विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम के दौरान विधायक बेदी राम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की पहल पर ‘काकोरी कांड’ को अब ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ के रूप में जाना जाएगा। यह कार्यक्रम शहीदों की याद में पूरे प्रदेश में मनाया गया, जिससे युवाओं को उनके बलिदान से प्रेरणा मिले।नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि 9 अगस्त 1925 को राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, चंद्रशेखर आजाद जैसे वीरों ने ब्रिटिश खजाने को ट्रेन से लूटकर आजादी की लड़ाई को एक नई दिशा दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने इतिहास से जुड़ने और देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा दी।समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सजीव प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया, जिसे सभी उपस्थित जनों ने उत्साहपूर्वक देखा।इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा काकोरी एक्शन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें ऐतिहासिक फोटो, तथ्य और जानकारी प्रदर्शित की गई। विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर क्रांतिकारियों के साहस और बलिदान को जाना।मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने समापन समारोह में आए अतिथियों, अधिकारियों, छात्र-छात्राओं एवं आमजन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन स्वतंत्रता संग्राम का ऐतिहासिक अध्याय है, जिसने ब्रिटिश सरकार की नींव हिला दी थी। जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज ने कार्यक्रम का संचालन किया।कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, क्षेत्राधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, पर्यटन सूचना अधिकारी आर.के. मौर्य, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार सहित अनेक अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button