गाज़ीपुर – लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर “सरदार 150 – एक भारत आत्मनिर्भर भारत” अभियान के तहत भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। विकास भवन ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जिलाधिकारी अविनाश कुमार और मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सपना सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने खंड-खंड भारत को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया और 500 से अधिक रियासतों का एकीकरण कर “लौह पुरुष” की उपाधि प्राप्त की। सरिता अग्रवाल ने कहा कि पटेल जी की अदम्य नेतृत्व क्षमता ने भारत को एकता के सूत्र में बाँधा और अब हमें उनके सपनों का विकसित भारत बनाना है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि अगर सरदार पटेल न होते तो आज भारत एक नहीं होता। उन्होंने युवाओं से उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने की अपील की।कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, नाटिका और लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए। हाकी, फुटबॉल और खो-खो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। “मेरा युवा भारत” के उपनिदेशक कपिल देव ने अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापन जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने किया। इस अवसर पर विशाल पदयात्रा का आयोजन हुआ, जिसे सपना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, स्वयंसेवक और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।





 
                                    










