
गाजीपुर। जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालय एमआरडी पब्लिक स्कूल, सेवठा सिगेंरा, मरदह में शुक्रवार को भव्य कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस प्रदर्शनी में कक्षा प्रेप से 9वीं तक के छात्र-छात्राओं ने सैकड़ों स्टॉल के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया। कला प्रदर्शनी में रंगीन कागजों से बने फूल, फलों की टोकरी, पक्षी, मिनी रोबोट, प्लास्टिक की बोतलों से बने पीगी बैंक, कार्टून कैरेक्टर जैसी आकर्षक चीजें शामिल रहीं।
वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में डीएनए मॉडल, परमाणु मॉडल, अम्ल वर्षा, होलोग्राम, कूड़े से बिजली उत्पादन, न्यूटन के नियम, अल्फा रोबोट, हाइड्रोलिक पुल, चंद्रयान मॉडल, स्मार्ट कूड़ेदान, फायर अलार्म, महिलाओं के लिए सुरक्षा गैजेट, पौधों और पशु कोशिका संरचना जैसे अनोखे मॉडल प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्रनाथ सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह मंटू, जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिंह, डॉक्टर हरिओम प्रताप यादव, ग्रीनमैन डॉक्टर अरविंद यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक इंद्रदेव सिंह यादव, प्रबंध निदेशक श्रीनाथ यादव, निदेशक अजीत यादव एवं प्रधानाचार्य सनोवर फ़िरदौस ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।