
Gorakhpur girl uploaded fake suicide video: गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज क्षेत्र में एक युवती ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आत्महत्या का वीडियो अपलोड कर दिया। वीडियो में वह हाथ में कीटनाशक की बोतल लेकर आत्महत्या करने की बात कह रही थी। मेटा ने इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी उत्तर प्रदेश को अलर्ट भेजा। अलर्ट मिलते ही पुलिस हरकत में आई और महज 30 मिनट में युवती के घर पहुंच गई।
डीजीपी कार्यालय को मिला मेटा का अलर्ट
मेटा ने डीजीपी कार्यालय के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक अलर्ट मैसेज भेजा, जिसमें युवती के इंस्टाग्राम वीडियो की जानकारी दी गई। डीजीपी प्रशांत कुमार ने तुरंत गोरखपुर पुलिस को निर्देश दिए और सर्विलांस के जरिए युवती का लोकेशन ट्रैक किया।
युवती घर पर मिली सुरक्षित, किया खुलासा
जब पुलिस युवती के घर पहुंची, तो पाया कि वह बिल्कुल सुरक्षित थी। पूछताछ में युवती ने बताया कि उसने अधिक लाइक्स पाने के लिए यह वीडियो बनाया था। वीडियो में दिख रही कीटनाशक की बोतल में केवल पानी भरा हुआ था।
काउंसलिंग और परिवार की फटकार
पुलिस ने युवती की काउंसलिंग की, जिसमें उसने अपनी गलती मानते हुए भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया। उसके माता-पिता ने भी उसे डांटा और पुलिस का धन्यवाद किया।
यूपी पुलिस की सतर्कता से बची कई जानें
जनवरी 2023 से नवंबर 2024 तक यूपी पुलिस ने 605 ऐसे मामलों में हस्तक्षेप किया है, जहां सोशल मीडिया पर आत्महत्या का वीडियो पोस्ट किया गया था। यूपी पुलिस की सतर्कता से कई जिंदगियां बचाई जा चुकी हैं।
पुलिस की इस तेजी और संवेदनशीलता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर निगरानी और तत्परता कई बार जीवन बचाने में अहम भूमिका निभा सकती है।