गाजीपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ग्रामीण विकास संस्थान, गाजीपुर द्वारा नेहरू स्टेडियम, गाजीपुर में बालिका कबड्डी टूर्नामेंट–2026 का भव्य एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को खेलों के माध्यम से प्रोत्साहित करना, उनमें आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता का विकास करना तथा बालिकाओं के अधिकार, समान अवसर एवं सशक्तिकरण को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद गाजीपुर की अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल एवं ग्रामीण विकास संस्थान के संस्था प्रमुख शमीम अब्बासी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत उपस्थित जनसमुदाय एवं प्रतिभागी बालिकाओं को शपथ दिलाई गई, जिसमें बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता फैलाने तथा बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
इस बालिका कबड्डी टूर्नामेंट में ब्लॉक बाराचवर, रतनपुरा एवं सदर ब्लॉक मनिहारी से कुल 12 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने अनुशासन, टीमवर्क एवं खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दर्शकों ने तालियों और नारों के माध्यम से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था की असिस्टेंट डायरेक्टर फरहीन अब्बासी ने संस्था का परिचय देते हुए बताया कि ग्रामीण विकास संस्थान वर्ष 1989 से महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों के सशक्तिकरण हेतु कार्य कर रहा है। इस अवसर पर नेहा राय (डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, प्रोबेशन कार्यालय) ने बालिकाओं को समान अवसर देने की आवश्यकता पर बल दिया।
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक बाराचवर की “नई उड़ान टीम” ने प्रथम स्थान, रतनपुरा ब्लॉक की “इंदिरा गांधी टीम” ने द्वितीय तथा मनिहारी ब्लॉक की “रानी लक्ष्मीबाई टीम” ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता टीमों को क्रमशः ₹5000, ₹3000 एवं ₹2000 की पुरस्कार राशि, प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में सीमा पाठक, देवाशीश, कपिल देव, संजय सोनी, सुभाष चंद्र सरोज, अरविंद यादव, दिलीप कुमार सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सबा अब्बासी एवं संतोष त्रिपाठी ने किया। अंत में संस्था प्रमुख द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।














