गाजीपुर – मिशन शक्ति अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या, सिटी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं जिला समन्वयक कुश कुमार राय सहित कई शिक्षकों और प्रतिभागियों ने भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जीवन में चुनौतियाँ तो बहुत हैं, लेकिन कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि खेल के माध्यम से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी बढ़ती है।समारोह में रेसलिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली रामकरण इंटर कॉलेज इसोपुर की छात्राएँ अनामिका, सविता और अन्य बालिकाओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही एमएएच इंटर कॉलेज की कबड्डी टीम तथा आज की बालिका इंटर कॉलेज की क्रिकेट, शतरंज और रेसलिंग टीमों की छात्राओं को भी प्रमाणपत्र वितरित किए गए।कार्यक्रम के अंत में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बालिकाओं की यह उपलब्धियाँ समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। धन्यवाद ज्ञापन और प्रमाणपत्र वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।