गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर मठिया रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब गोबिंदपुर मठिया निवासी सुराती देवी, पत्नी बंसातू अपने घर जा रही थीं। तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक अपाची बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।बाइक सवार धर्मागतपुर निवासी सचिन राजभर (22), प्रमोद राजभर और लक्ष्मण राजभर (18) भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला और बाइक सवार तीनों जमीन पर गिर पड़े और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।मरदह स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और राहगीरों में भी दहशत का माहौल देखने को मिला।