Saturday, January 31, 2026
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर में मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण, 6 फरवरी तक दावे-आपत्तियां...

गाजीपुर में मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण, 6 फरवरी तक दावे-आपत्तियां आमंत्रित

गाजीपुर। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 06 जनवरी 2026 को प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची को 24 जनवरी 2026 को जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा अपने-अपने मतदेय स्थलों पर पढ़कर सुनाया गया। इस दौरान मतदाताओं को सूची का अवलोकन कराने के साथ आवश्यक जानकारी भी दी गई।

कार्यक्रम के अंतर्गत संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा प्रत्येक मतदेय स्थल पर फार्म-6, फार्म-7, फार्म-8 तथा घोषणा पत्र की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई। जिन नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं पाए गए, उनसे फार्म-6 एवं घोषणा पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।

जनसामान्य की सुविधा के लिए आलेख्य मतदाता सूची की पीडीएफ जनपद गाजीपुर की आधिकारिक वेबसाइट ghazipur.nic.in पर भी अपलोड की गई है। यदि किसी मतदाता का नाम सूची में छूट गया है, नाम हटवाना है या किसी प्रकार का संशोधन अथवा स्थानांतरण कराना है, तो संबंधित फार्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों सहित बीएलओ को सौंपा जा सकता है। नए मतदाताओं के लिए फार्म-6, नाम विलोपन हेतु फार्म-7 तथा संशोधन/स्थानांतरण हेतु फार्म-8 निर्धारित है।

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावे एवं आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि 06 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। मतदाता पदाभिहित स्थलों पर बीएलओ से फार्म प्राप्त कर सकते हैं या निर्वाचन आयोग के ECINET मोबाइल ऐप एवं वेबसाइट voters.eci.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button