गाजीपुर। मरदह क्षेत्र के जमुवारी हरिजन बस्ती में पिछले चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को भोजापुर विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी मौके से नदारद रहे।
ग्रामीणों का आरोप – बिना नोटिस काटी गई बिजली

ग्रामीणों के अनुसार, 1995 में अंबेडकर ग्राम योजना के तहत निशुल्क विद्युतीकरण हुआ था, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिना किसी सूचना के पूरे हरिजन बस्ती की बिजली काट दी।
ग्रामीणों ने कहा कि बिजली न होने से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, बच्चों की परीक्षा की तैयारी बाधित हो रही है, और गांव में कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
बिजली विभाग ने क्या कहा?
इस संबंध में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता शुभेंदु शाह ने बताया कि बस्ती के लोगों का कुछ महीने पहले बिजली बिल बकाया था, जिसके कारण कनेक्शन काटा गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर ग्रामीण बिजली बिल जमा नहीं करते हैं तो उनका कनेक्शन दोबारा नहीं जोड़ा जाएगा।
प्रदर्शन में सैकड़ों ग्रामीण शामिल
धरना-प्रदर्शन में जयप्रकाश राम, प्रभुनाथ राम, खरपंतन राम, शशि राम, बृजेश पांडेय, विद्याधर पांडेय, अरविंद कुमार, एसीओ राम, रेखा देवी, मीना, मुन्नी, प्रमिला देवी, सुमन देवी, दुर्गावती, बिंदु, रीना, शशिकला, मंजू, लालसा, शिवकुमारी, निर्मला देवी, सोनी, अनीता सहित सैकड़ों महिलाएं और पुरुष शामिल रहे।
बने रहें हमारे साथ, गाजीपुर की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें।
