
गाजीपुर – थाना सैदपुर पुलिस ने बबुरहनी पुलिया के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनंत कुमार (22 वर्ष) और रितेश कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 02 डीजल इंजन पंपिंग सेट, 01 मैजिक वाहन, और .315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया।
थाना प्रभारी उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव ने बताया कि यह गिरफ्तारी संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर की गई। आरोपियों के खिलाफ धारा 317, 318, 319, 336, 338, 340 बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।