
गाजीपुर: पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज 30 मार्च 2025 को उपनिरीक्षक (उ0नि0) रवीन्शु पाण्डेय ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर खगनी पुलिया, बहद उसिया क्षेत्र में छापेमारी कर एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान सद्दाम खान पुत्र स्वर्गीय हसनैन खान, निवासी ग्राम उसिया, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। उस पर मु0अ0सं0 51/2025 के तहत धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व उत्तर प्रदेश बिजली के तार व ट्रांसफार्मर की चोरी का दंड एवं निवारण अधिनियम 1976 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज था।
पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी की है। अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी बिजली चोरी और उपकरण चोरी जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने के प्रयासों का हिस्सा है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।