
गाजीपुर। जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने चार थानाध्यक्षों का स्थानांतरण किया है।
स्थानांतरण आदेश के तहत निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह को थानाध्यक्ष रामपुर मांझा से साइबर सेल भेजा गया है। वहीं, उप निरीक्षक अभिराज सरोज को चौकी प्रभारी बुजुर्गा (थाना कोतवाली) से रामपुर मांझा का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। निरीक्षक बिंद कुमार, जो अब तक बिरनो थाने के प्रभारी निरीक्षक थे, उन्हें नगसर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। उप निरीक्षक बालेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी बहादुरगंज (थाना कासिमाबाद) से बिरनो थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने इन तबादलों के जरिए जिले की कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की उम्मीद जताई है।