
गाजीपुर – अपराध व अपराधियों पर लगाम कसने के अभियान के तहत ग्राम देवकली के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने बालक स्वामी पुत्र राम चन्द्र (27 वर्ष) निवासी बसुका, थाना गहमर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस टीम: उ.नि. पुष्पेश चन्द्र दुबे व उनकी टीम।