
गाजीपुर – जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में 100 डेज कैंपेन और सभी ब्लॉकों की क्षय रोग प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई। जखनियां, सुभाखरपुर, और सैदपुर ब्लॉकों को टीबी इंडिकेटर में सुधार के निर्देश दिए गए। सुधार न होने पर जखनियां और सैदपुर के एसटीएस कर्मचारियों पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने सभी जनपदों में 100 डेज कैम्पेन शुरू करने के लिए निर्देश जारी किया है। यह अभियान जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में संचालित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने मेडिकल मोबाइल वैन का निरीक्षण करते हुए सभी गांवों में बलगम परीक्षण और अन्य जांच सुनिश्चित करने को कहा, ताकि टीबी मरीजों की पहचान हो सके। उन्होंने निर्देश दिया कि चिन्हित मरीजों को सभी सरकारी सुविधाएं 100% प्रदान की जाएं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील पाण्डेय, और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।