Thursday, July 31, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर: फिर चला एसपी का तबादला एक्सप्रेस, भड़सर चौकी प्रभारी बने राकेश...

गाजीपुर: फिर चला एसपी का तबादला एक्सप्रेस, भड़सर चौकी प्रभारी बने राकेश शर्मा

गाजीपुर – आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने 14 उपनिरीक्षकों (उ0नि0) के तबादले का आदेश जारी किया है। इन स्थानांतरणों का उद्देश्य जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना है। आदेश में सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल अपनी नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

तबादला सूची: कौन, कहां से, कहां गया?

एसपी के आदेश के तहत उ0नि0 सुमित बलियान को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी, महराजगंज (थाना कोतवाली), उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी, बुजुर्गा (थाना कोतवाली) और उ0नि0 मनोज कुमार सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी, बहादुरगंज (थाना कासिमाबाद) बनाया गया है।

उ0नि0 राकेश शर्मा, जो अब तक विवेचना सेल में कार्यरत थे, उन्हें भड़सर (थाना बिरनों) का चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह, उ0नि0 हरिश्चन्द्र सिंह को थाना दुल्लहपुर से चौकी प्रभारी, शहनिन्दा (थाना मुहम्मदाबाद) के रूप में भेजा गया है।

अन्य स्थानांतरण:

  • उ0नि0 अजय कुमार चौबे – पुलिस लाइन से थाना दुल्लहपुर
  • उ0नि0 त्रिभुवन नारायण तिवारी – पुलिस लाइन से थाना शादियाबाद
  • उ0नि0 बृजेश नाथ शुक्ल – पुलिस लाइन से थाना मुहम्मदाबाद
  • उ0नि0 विनोद कुमार सिंह – पुलिस लाइन से थाना शादियाबाद
  • उ0नि0 दुर्गेश कुमार त्रिगुनाइन – पुलिस लाइन से थाना जमानिया
  • उ0नि0 हरिश्चन्द चौधरी – पुलिस लाइन से थाना कोतवाली
  • उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार सोनकर – पुलिस लाइन से व0उ0नि0 थाना मुडकुडा
  • उ0नि0 हरिश्चन्द्र पाण्डेय – पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी, रजादी हाइवे थाना नन्दगंज
  • उ0नि0 रमेश चन्द तिवारी – चौकी प्रभारी, रजादी हाइवे थाना नन्दगंज

त्योहारों से पहले तबादलों को लेकर पुलिस महकमे में हलचल

होली और अन्य आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन तबादलों को जरूरी बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारियों को अपनी नई तैनाती स्थल पर तुरंत कार्यभार ग्रहण करना होगा, ताकि जिले में किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button