गाज़ीपुर। बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने थाना कोतवाली गाज़ीपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साइबर सेल एवं हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मियों की समीक्षा की गई। साथ ही मेस, बैरक एवं पूरे थाना परिसर का जायजा लेते हुए साफ-सफाई, सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।एसपी ने कार्यालय के समस्त रजिस्टर एवं अभिलेखों की जांच करते हुए महिला संबंधी अपराध, टॉप-10 अपराधियों, गुंडों और माफियाओं पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने थाने में सुरक्षा व साक्ष्य संकलन के उद्देश्य से कैमरे लगवाने व उन्हें लिंक कराने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।