Thursday, July 31, 2025
Your Dream Technologies
Homeश्रावण मेला और शिवरात्रि पर गाजीपुर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, प्रत्येक रविवार-सोमवार...

श्रावण मेला और शिवरात्रि पर गाजीपुर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, प्रत्येक रविवार-सोमवार को रहेगा विशेष रूट प्लान

गाजीपुर, श्रावण माह में शिवभक्तों की बढ़ती भीड़ और धार्मिक आयोजनों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद गाजीपुर में प्रशासन द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था लागू की गई है। यह रूट डायवर्जन 11 जुलाई 2025 से 09 अगस्त 2025 तक प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को प्रभावी रहेगा। प्रशासन ने विशेष तौर पर 13-14, 20-21, 27-28 जुलाई और 03-04 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे से सोमवार शाम 6:00 बजे तक यह व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है।श्रावण माह का मुख्य पर्व श्रावण शिवरात्रि दिनांक 04 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। इस दिन गाजीपुर जनपद में सुगम और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने हेतु पुलिस प्रशासन ने 15 बिंदुओं में ट्रैफिक डायवर्जन स्कीम जारी की है।

प्रमुख डायवर्जन बिंदुओं में

भूतहियाताड़ से लंका तिराहा तक ही यात्री वाहन जा सकेंगे, लंका से आगे विशेश्वरगंज की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। रौजा तिराहे से भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे, उन्हें रौजा और आलमपट्टी से डायवर्ट किया जाएगा।मुहम्मदाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन नोनहरा अटवां मोड़ से ही कासिमाबाद की ओर मोड़े जाएंगे और स्थिति सामान्य होने तक वहीं रोके जाएंगे। वहीं हल्के वाहनों को जमानिया बस स्टैंड, खिदिरपुर और पुराने आरटीओ ऑफिस तिराहे से होते हुए फुल्लनपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।रोडवेज बसें गाजीपुर डिपो से स्टेशन मार्ग, फुल्लनपुर क्रॉसिंग, बद्रीचन्द्र पोखरा होते हुए बाहर जाएंगी, वहीं वाराणसी की ओर से आने वाली बसें महाराजगंज के बजाय चौकियां ओवरब्रिज से होकर आएंगी।मुहम्मदाबाद व शहर से हल्के वाहन हमीद सेतु की ओर जा सकेंगे, जबकि भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। जमानिया, सुहवल, गहमर, मरदह, मटेहूँ, औड़िहार और खानपुर जैसे क्षेत्रों में भी बैरियर लगाकर वाहन डायवर्जन सुनिश्चित किया जाएगा।

 

आजमगढ़ और मऊ की ओर से आने वाले भारी वाहन गाजीपुर की सीमा में प्रवेश नहीं करेंगे, उन्हें आजमगढ़ मार्ग पर मोड़ दिया जाएगा। चिरैयाकोट होते हुए वाराणसी जाने वाले वाहनों को भी वैकल्पिक मार्ग से शादियाबाद, सैदपुर होते हुए भेजा जाएगा।आपातकालीन वाहनों जैसे एम्बुलेंस, फायर टेंडर और स्कूली वाहन को इस बंदी से मुक्त रखा गया है। किसी भी क्रेन की आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन द्वारा अधिकृत हनुमंत क्रेन सर्विस (मो. 9415555515) से सहायता ली जाएगी।पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में कोई ढिलाई न बरती जाए। यात्रियों और आम जनता से अनुरोध किया गया है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट का पालन करें और अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाएं।

 

 

 

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button