Thursday, August 7, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर में बस और टेंपो की भीषण टक्कर, दो गंभीर घायल, यात्रियों...

गाजीपुर में बस और टेंपो की भीषण टक्कर, दो गंभीर घायल, यात्रियों में मचा हड़कंप

गाजीपुर – कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सलामतपुर पुलिया के पास सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लखनऊ से बरेसर थाना क्षेत्र के सिउरी मठ जा रही एक निजी बस की सामने से आ रहे टेंपो से जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में टेंपो सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए मऊ के जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि जैसे ही बस सलामतपुर पुलिया के पास पहुंची, अचानक सामने से एक टेंपो आ गया, जिससे आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए और बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।टक्कर के बाद बस सड़क किनारे खाई की ओर झुक गई, जिससे बस में सवार दो दर्जन यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल घायल टेंपो सवारों का अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button