Saturday, July 5, 2025
Your Dream Technologies
HomeNationalजिला पंचायत सभागार में गाजीपुर प्रेस क्लब की बैठक संपन्न, सदस्यों को...

जिला पंचायत सभागार में गाजीपुर प्रेस क्लब की बैठक संपन्न, सदस्यों को वितरित किए गए नए आईडी कार्ड

गाजीपुर। गाजीपुर प्रेस क्लब की बैठक रविवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई, जिसमें प्रेस क्लब के उत्थान और सुधार को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सदस्यों के लिए नए आईडी कार्ड का वितरण भी किया गया।

राष्ट्रगान के साथ बैठक की हुई शुरुआत

वर्ष 2025 की पहली बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। बैठक में सदस्यों से उनकी समस्याओं, उनके समाधान और सुझावों पर चर्चा की गई। विभिन्न सदस्यों ने प्रेस क्लब की मजबूती और पारदर्शिता के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिनमें शामिल थे:

  • सदस्यता शुल्क के अतिरिक्त कोष वृद्धि के लिए न्यूनतम सहयोग
  • प्रत्येक छह माह पर आम सभा की बैठक
  • तहसील स्तर पर प्रेस क्लब का गठन
  • पत्रकार उत्पीड़न की समस्या और उसके समाधान
  • आय-व्यय में पारदर्शिता
  • पेंडिंग कार्यों को जल्द पूरा करना
  • सदस्यों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना

बैठक में देवकली ब्लॉक में कार्यशाला आयोजित करने पर आम सहमति बनी।

प्रेस क्लब स्थापना के एक वर्ष पूरे होने पर अध्यक्ष ने दी बधाई

प्रेस क्लब के अध्यक्ष शिवकुमार कुशवाहा ने प्रेस क्लब की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर सभी सदस्यों को बधाई दी और उनके सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को अपने अधिकारों के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियों का भी पालन करना चाहिए

बैठक में शामिल सदस्य

बैठक में संरक्षक मनीष मिश्रा, महासचिव कृपा कृष्ण, सचिव विनीत दुबे, कोषाध्यक्ष संजय कुशवाहा सहित कई वरिष्ठ पत्रकार एवं सदस्य उपस्थित रहे। अन्य प्रमुख सदस्यों में मुकेश उपाध्याय, श्रीराम राय, अनिल कश्यप, रविंद्र श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, खालिद, शैलेंद्र कुमार चौधरी, प्रीतम तिवारी, दयाशंकर राय, विवेक कुमार सिंह, विवेक कुशवाहा, नंदलाल गिरी, प्रदीप शर्मा, पवन मिश्रा, पारसनाथ कुशवाहा, अभिषेक सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, वरुण कुमार मिश्रा, आसिफ अंसारी, विपिन यादव, अखिलेश यादव, ऐनुद्दीन खां, रमेश सोनी, आरएन राय, वसीम खां, प्रदीप दुबे, इकरार खां, लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव, विनोद खरवार, फूलचंद सिंह, अशोक मौर्य, अंजनी तिवारी, नरेंद्र मौर्य, संजीव कुमार, अरुण यादव, रजत और सोनू सहित अन्य पत्रकार शामिल रहे।

बैठक के अंत में सभी सदस्यों को नए आईडी कार्ड वितरित किए गए

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button