गाजीपुर। गाजीपुर प्रेस क्लब में 77 वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। यह आयोजन प्रेस क्लब कार्यालय, टैगोर मार्केट कचहरी परिसर में आयोजित हुआ, जहाँ ध्वजारोहण कर संविधान और राष्ट्र के प्रति निष्ठा प्रकट की गई। तिरंगे को सलामी देने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई और उपस्थित सदस्यों ने राष्ट्रगान के माध्यम से देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक आशीष कुमार सिंह एवं मनीष मिश्रा, अध्यक्ष शिवकुमार कुशवाहा, उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, महासचिव कृपा कृष्ण के.के., सचिव विनीत दुबे, कोषाध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा सहित के.के. राय, शिव प्रताप तिवारी, विक्की कुमार, अरुण, रजत, सोनू, अंजनी तिवारी, आशिफ अंसारी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।
वक्ताओं ने भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता को समय की आवश्यकता बताया। सभी सदस्यों ने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ, जहाँ देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई ।














