
गाजीपुर, 24 दिसंबर 2024:
गाजीपुर की स्वाट, सर्विलांस टीम और थाना गहमर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ₹25,000 के इनामी बदमाश सन्नीदयाल (निवासी अमलिया, थाना असरगंज, मुंगेर, बिहार) को मुठभेड़ में मार गिराया गया। बदमाश के कब्जे से एक .32 बोर पिस्टल, चोरी का सफेद धातु, ₹35,500 नकद और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
मुठभेड़ का विवरण:
आज तड़के बारा चौकी इंचार्ज और उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। संदिग्ध तेज़ रफ्तार में बिहार बॉर्डर की ओर भागने लगे। सूचना पर स्वाट और गहमर पुलिस ने घेराबंदी की। संदिग्ध मोटरसाइकिल को कुतुबपुर के खंडहर ढाबे की ओर मोड़कर भागने लगे।
जब पुलिस ने उन्हें घेरा, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सन्नीदयाल घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा। घायल सन्नीदयाल को CHC भदौरा भेजा गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बरामदगी:
- एक .32 बोर पिस्टल
- 6 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस
- चोरी का सफेद धातु
- ₹35,500 नकद
- एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल
अपराधिक इतिहास:
- मुकदमा संख्या 593/24 (धारा 331(4)/305 E/317(2) BNS), थाना चिनहट, लखनऊ
- मुकदमा संख्या 594/24 (धारा 109 BNS, 3/25 आर्म्स एक्ट), थाना चिनहट, लखनऊ
पुलिस टीम:
- प्रभारी स्वाट: उ.नि. प्रमोद कुमार सिंह
- प्रभारी सर्विलांस: उ.नि. शिवाकांत मिश्रा
- प्रभारी निरीक्षक गहमर और उनकी टीम
घटनास्थल पर फील्ड यूनिट और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।